मामले पर सियासत जारी, मौलाना तौकीर को पुलिस ने रास्ते में रोका
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : संभल में हुई पथराव घटना के बाद, आज शांतिपूर्वक तरीके से नामाज अदा की गई. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.इससे पहले भी गुरुवार को पुलिस ने मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने बताया कि, संभल शहर में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आ रही है. लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस दल ने व्यस्त बाजारों में फ्लैग मार्च किया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि, इलाके में शांति बनाए रखे. वहीं एएसपी ने बताया कि, इलाके में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य है. जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के संबंध में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है. आपको बता दें आज जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से हुई.पिछली बार की तुलना में इस बार कम ही संख्या में नमाजी यहां पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस का सख्त पहरा भी देखने को मिला रहा.पुलिस ने सभी नमाजियों को नमाज अदा करने से बाद तुरंत घर जाने को कहा.इतना ही नहीं पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के जरिये भी लगातार निगरानी की जा रही है.इस दौरान एक बार फिर पुलिस को मॉनिटरिंग के दौरान घरों की छतों पर ईंट पत्थर रखे नजर आए.जहां संभल पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लोगों से घरों की छतों से ईंट हटाने के लिए कहा.अगर बात की जाए दूसरे जिलों की तो सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है. मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों में सतर्कता बरती जा रही है.संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बावजूद ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. उनकी पहचान नईम, बिलाल, नोमान और कैफ के रूप में हुई है. इसी बीच भल जा रहे आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. करीब आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौलाना तौकीर संभल जा रहे थे.जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए सीबीगंज थाने के सामने बेरिकेडिंग लगाकर मौलाना को रोक लिया. इसी बीच संभल हिंसा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, संभल में सपा के गुंडे और अपराधियों ने बवाल किया था या तो सपा अपने गुंडे और अपराधियों को संभाल ले, नहीं तो कानून अपना काम करने को तैयार है. इसी मामलें पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, संभल में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. हमें शांति चाहिए. किसी भी पक्ष को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. उन्हें कोर्ट के फैसले से सहमत होना चाहिए.