
बिहार के बांका जिले में शादी की खुशियों के बीच मातम छा गया, जब 26 वर्षीय एसएसबी जवान उज्ज्वल चौधरी की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। यह हादसा नाथनगर के रामपुर खुर्द स्थित धनुक टोला के पास हुआ।
शादी की तैयारियों के बीच हादसा
उज्ज्वल 27 नवंबर को होने वाली अपनी शादी के लिए निमंत्रण पत्र बांटने निकले थे। परिवार और रिश्तेदार तैयारियों में जुटे थे। 25 नवंबर को लग्न की रस्म होनी थी। लेकिन इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
करियर और सपनों का अंत
दो साल पहले एसएसबी में चयनित हुए उज्ज्वल की पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई थी। वे दानापुर में पदस्थापित थे। शादी की छुट्टी लेकर वे घर आए थे।
मंगेतर और परिवार सदमे में
हादसे की खबर सुनकर उज्ज्वल की मंगेतर और परिवार का बुरा हाल है। रिश्तेदारों के मुताबिक उज्ज्वल बेहद उत्साहित थे और व्यक्तिगत रूप से मेहमानों को निमंत्रण दे रहे थे।
यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए बेहद दर्दनाक है। उज्ज्वल का परिवार और गांव सदमे में हैं।