लाइव बिहार
न्यू दिल्ली/डेस्क : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज हो गया. मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि, नए साल की शुरुआत में कड़ाके की ठंड के साथ होगी. साथ ही मार्च तक गुलाबी ठंड बनी रह सकती है. नए साल पर ठंड जमकर लोगों को कंपकंपाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर राजस्थान झारखंड समेत यूपी बिहार और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरा पड़ेगा. वहीं पंजाब और हिमाचल में तो बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. नए साल के एक दिन पहले धूप न के बराबर निकली पूरे दिन बादल ही छाए रहेंगे. अगले दो दिन दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड वेव चलेगी. भोपाल शहर के अलग-अलग स्थानों पर बने ताल-तलैयों के अलावा शहर में छोटी-बड़ी पहाड़ियों भी हैं. यही कारण है यहां हवा का सतत् प्रवाह बना रहता है. जिसके चलते मई-जून माह में दिन में भले ही कितनी भी तपिश हो, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवा के झौंके सुकून देने लगते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि, पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरुकता का असर संबंधित क्षेत्र के मौसम पर भी पड़ता है. साथ ही कोहरा भी पड़ेगा, जिसके कारण ठंड पड़ सकती है. जनवरी के पहले हफ्ते में पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी. लगभग देश के तीन चौथाई भागों में सर्द हवाओं का विस्तार हो जाएगा. हिमाचल से जम्मू कश्मीर, जम्मू-कश्मीर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं बिहार-झारखंड तक गलन बढ़ेगी. जम्मू-कश्मीर में आज और कल कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के साथ मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. इससे हाईवे से लेकर हवाई सेवाओं पर असर पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जारी है. बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों में पहुंच रहे हैं. बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद मनाली में तापमान काफी कम हुआ है. मगर माइनस में जाते तापमान के बीच भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं हुआ है और नए साल का जश्न यहां पर खूब धूमधाम के साथ मना रहे हैं. मनाली में बर्फबारी के बाद सोलंग नाला और अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानी बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं. इसके अलावा सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी की ओर से बर्फ हटाई गई है. मनाली से केलांग सड़क मार्ग को 4/4 वाहनों के लिए खोल दिया गया है.