लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : देशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिसंबर के तीसरे हफ्ते में देश के मैदानी इलाकों में तेज सर्दी जारी है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत 10 राज्यों में कोल्ड वेव और 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान के फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1ºC पहुंच गया. मध्य प्रदेश में 12 जिले शीतलहर की चपेट में हैं. भोपाल में 53 साल बाद दिसंबर में रात का टेंप्रेचर 3.3ºC पहुंचा. यहां 1971 में न्यूनतम तापमान 3.6C दर्ज हुआ था. दूसरी ओर दिल्ली में भी दिसंबर में चौथी बार तापमान 5ºC से नीचे गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण और ठंड के चलते 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है. श्रीनगर में आज सुबह पारा माइनस 4° रिकॉर्ड दर्ज किया गया. कई जगह फव्वारों का पानी जमने लगा। पेड़-पौधों पर भी ओस जम गई. महाराष्ट्र, तेलंगाना में पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है. यहां भी लोगों को सर्द का अहसास हो रहा है. इधर आंध्र, तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन बारिश का अलर्ट है. हालांकि तटीय राज्यों में तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं है, लेकिन बारिश के बाद माहौल में ठंडक घुल गई है. आपको बता दें, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के अलावा केरल में बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार हैं. राजस्थान के कुछ इलाकों में लगातार दूसरे दिन शीतलहर चलेगी, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी ठंड बढ़ सकती है. यहां तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी ठंड बढ़ सकती है. यहां तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली चमकने के साथ 7 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होगी. राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में शीतलहर चलेगी. दक्षिण भारत के राज्यों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आज भी 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है. राज्य में तेज सर्दी से 22 दिसंबर तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. पिछले 24 घंटे में सीकर, झुंझुनूं के एरिया में शीतलहर का जबरदस्त असर रहा. 36 शहरों में तापमान 5° से नीचे चला गया है. फतेहपुर के अलावा अन्य शहरों का तापमान गिरकर शून्य या माइनस में जाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी 80 मीटर रह गई. इसे ये तो पता लग रहा है कि, इस बार काफी ठंड पड़ने वाली है और राहत के कोई असर नहीं दिख रहे है.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more