लाइव बिहार
रांची /डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज से शुरू हो रहा है। बता दें कि प्रगति यात्रा का यह दूसरा चरण है। आज शनिवार को गोपालगंज का दौरा करेंगे। गोपालगंज के गाँव का भ्रमण कर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।गोपालगंज जिले को 139 करोड़ रुपए की सौगात भी देंगे, जिससे योजनाओं को कार्यान्वित किया जा सके। आज नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। इस यात्रा के अंतर्गत गोपालगंज जाएंगे। गोपालगंज जिले के गांवों का भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा कर 139 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान करेंगे। नीतीश कुमार 61 योजनाओं का उदघाटन भी करेंगे। 21 करोड़ 60 लाख लागत से औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जो सिधवलिया में निर्मित हुआ है उसे उदघाटन करेंगे।
61 अन्य योजनाओं को रिमोट कंट्रोल से करेंगे उदघाटन
सीएम नीतीश कुमार 61 अन्य योजनाओं को रिमोट से उदघाटन करेंगे। 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनी जिला उत्पाद कार्यालय, 62 लाख की लागत से बनी चनावे जेल में पुरुष कक्षपाल बैरक ऑर एक करोड़ 39 लाख की लागत से बनी महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल किया गया है। जिसका उदघाटन नीतीश कुमार करेंगे। वहीं नवनिर्मित पंचायत भवन का भी उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे।
स्कूल, तालाब, स्वास्थ्य केंद्रों का होगा जीर्णोद्धार
गोपालगंज के अलग –अलग गांवों में तालाब, स्कूल ऑर स्वास्थ्य केन्द्रों का जीर्णोदार का भी उदघाटन होगा। सिधबलिया प्रखण्ड के पकड़ी टोला में अलग –अलग योजनाओं के अंतर्गत 63 लाख की राशि की लागत से 13 कार्यों को उदघाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। जिसमें पोखर, बतख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं जिसका उदघाटन किया जाएगा।
पाँच जनवरी को मुजफ्फरपुर में होगा यात्रा का दूसरा पड़ाव
आज गोपालगंज से प्रगति यात्रा की शुरुआत हो रही है। पांच जनवरी को सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। छह जनवरी को वैशाली, सात को सिवान, आठ को सारण, 11 को दरभंगा, 12 को मधुबनी ऑर तेरह को समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा होगा।