लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी रूस की आधिकारिक यात्रा पर है. वैसे इस रूस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. इसे भारत और रूस के मजबूत संबंधों की एक बानगी को तो दर्शा ही रहा है. साथ ही वैश्विक तनाव के बीच भारत की प्राथमिकताओं को भी दिखा रहा है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने एक आधिकारिक समारोह में स्वागत किया, जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर की एक कंपनी और एक सैन्य ऑर्केस्ट्रा ने भाग लिया. जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की और सैन्य सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक में हिस्सा भी लिया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, आपने रक्षा मंत्री के रूप में मेरी पुनः नियुक्ति के अवसर पर बधाई भेजी है. मैं इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं. यह हमारी पहली व्यक्तिगत मुलाकात है. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के रक्षा क्षेत्र को मजबूत और गहन करने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं. जिसके बाद रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने कहा कि. रूस और भारत के बीच आपसी सम्मान पर आधारित मजबूत, पुरानी दोस्ती है. दोनों देशों के नेताओं के बीच भरोसेमंद संबंध द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जुलाई में मास्को में और अक्टूबर में कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों के परिणामों ने रक्षा क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को गहन करने का काम किया. हम सभी समझौतों को उच्चतम स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि, हमारी बैठक रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में रूसी-भारतीय संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी. आपको बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह रविवार देर रात मॉस्को पहुंचे थे. यहां पर रूस में भारतीय राजदूत वेंकटेश कुमार और रूसी उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने उनका स्वागत किया था. बता दें कि बीते शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस यात्रा की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि, 8 दिसंबर को सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस के मास्को पहुंचूंगा. मैं अपनी यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना के मल्टी टास्किंग स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘INS तुशील’ के कमीशनिंग समारोह में भी शामिल होऊंगा.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more