रिपोर्ट: विनोद विरोधी
बाराचट्टी (गया) ।संविधान दिवस के अवसर पर सूबे में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत आज मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर स्थित प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों व छात्रों के द्वारा एक प्रभात फेरी निकाली गई जो विद्यालय परिसर से निकलकर इटरा मोड़ तक पहुंची। प्रभात फेरी में छात्राओं द्वारा “जन जन की है यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश ” समेत अन्य नारे लगा रहे थे ।
वहीं शिक्षकों ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि आज देश 72 वां संविधान दिवस मना रहा है जहां लोकतंत्र में समता, बंधुत्व व न्याय की मूल चुनौतियां बनी है। समतामूलक समाज में संविधान के दायरे में लाकर ही समाज को समता लाई जा सकती है ।इस मौके पर मौजूद शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोतीलाल बोदरा, सुमन हांसदा, शकुंतला कुमारी, दिनेश ठाकुर, रवि शंकर दुबे, विजय रविदास आदि शामिल थे।