
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : बिजनेसमैन ऑर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा को ईडी ने पोर्नोग्राफ़ी के मामले में एक और समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया है। इसके पहले ईडी ने राज कुन्द्रा को 1 दिसंबर को समन भेजा था और उन्हें 2 दिसंबर को 11 बजे मुंबई ऑफिस में पूछ –ताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन राज कुन्द्रा ईडी ऑफिस में उपस्थित नहीं हुए। राज कुन्द्रा ने ईडी से समय मांगा था लेकिन उनकी मांग को अस्वीकार करते हुए ईडी अब उन्हें 4 दिसंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया है। ईडी ने पोर्नोग्राफ़ी मामले में गहना वशिष्ठ समेत अन्य लोगों को भी समन भेजा है। इन सभी को इस सप्ताह ईडी कार्यालय पेश होने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार 29 नवंबर की सुबह 6 बजे सांताक्रूज स्थित राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर ईडी पहुंची। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाशी ली गई ऑर राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापा मारा गया। इस रेड से सिनेमा जगत में फिर से हलचल मच गई है।
पोर्नोग्राफ़ी के मामले में राज कुन्द्रा पहले भी फंस चुके हैं –
साल 2021 के फरवरी में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न राकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने ऑर विभिन्न ओटिटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टिव होकर अलग –अलग ठिकानों पर छापा मारा था। छापा के दौरान पुलिस के हाथों चार लोग गिरफ्तार किए गए थे। इनसे पूछ –ताछ के बाद राज कुन्द्रा के नाम का खुलासा हुआ था। मॉडल पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने कई गंभीर आरोप राज कुन्द्रा पर लगाए थे।
जेल से छूटने के बाद राज फिल्म ‘यूटी69’ में काम किए थे –
जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम किया थे, उस फिल्म का नाम था ‘यूटी 69’ था। यह फिल्म आर्थर रोड जेल में बिताए 63 दिनों पर आधारित थी। यानी यह फिल्म राज कुंद्रा के सेक्स स्कैंडल में फंसे होने को लेकर बनाई गई थी। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 2009 में निर्माता राज कुंद्रा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं।
वर्तमान समय में अश्लील फिल्मों का बढ़ता कारोबार –
आज वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में बात करें तो अश्लील फिल्मों का कारोबार पिछले एक दशक में कई गुणा बढ़ चुका है। तकनीकी फैलाव ऑर इन्टरनेट के घनत्व में बढ़ोत्तरी हो जाने से अश्लीलता के कोष्ठक में रखी जाने वाली सामाग्री का चलन में तेजी से बढ़ रही है। गौरतलब हो कि अश्लील फिल्मों के कारोबार में पैसा अधिक कमाया जा सकता है ऑर यही कारण है कि बड़े लोग जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए अश्लील फिल्मों के कारोबार करने से परहेज नहीं करते हैं। हालांकि हमारे देश में अश्लील फिल्मों का कारोबार करना कानून जुर्म है ऑर कई क़ानूनों के अंतर्गत अपराध माना जाता है । भारत समेत दुनिया के कई देशों में दिशा निर्देश है कि मनोरंजन या समाजिकता के यथार्थ के नाम पर आप कितना दिखा सकते हैं ऑर कितना छिपा सकते हैं। अमेरिका में फिल्मों में इतना खुलापन है कि वहाँ स्त्री –पुरुष के बीच के अतरंग दृश्यों को दिखाया जाता है ऑर उस पर कोई वैधानिक प्रतिबंध नहीं है। इसी प्रकार यूरोपीय देशों में भी खुलापन है ,लेकिन जापान समेत कई देश फिल्मों में इस तरह के दृश्यों से परहेज किया जाता है।