श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया : राज्य सरकार पाॅलिथिन थैले पर पूरी तरह प्रतिबंध लगांए जाने के बावजूद भी खगड़िया जिले के सभी बाजारों जैसे खगड़िया, मानसी, महेशखूंट, गोगरी जमालपुर, मड़ैया, पसराहा, परबत्ता आदि बाजारों में फुटकर व बड़े दुकानदारों के द्वारा पाॅलिथिन थैली का उपयोग किया जा रहा है और सरकार व जिला प्रशासन के दावे फेल होती नजर आ रही है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में इसका उपयोग कहीं भी प्रतिबंधित नहीं दिख रहा है। जिला प्रशासन और नगर परिषद् के द्वारा प्रतिबंध लगने के कुछ महीने बाद से खानापूर्ति के नाम पर जांच की जा रही थी। लेकिन वह जांच भी ठंडे वस्ते में चला गया। शुरूआत में जब इसपर प्रतिबंध की घोषणा की गई थी। तो आम लोगों के साथ दुकानदारों ने भी पाॅलिथिन उपयोग नहीं करने का कसमे खाई थी।
लेकिन अब यह सब वेअसर साबित हो रहा है। पाॅलिथिन थैली का उपयोग जिला प्रशासन के आंखों के सामने भी हो रहे है। लेकिन इसे रोकने की जहमत नहीं उठा रहे है।किसान, दुकानदार, सब्जी व फल विक्रेता बेखौफ हो कर जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन, अंचल प्रशासन के कर्मियों को पाॅलिथिन थैला पकड़ा दिया जाता है। पाॅलिथिन बंदी के शुरूआती समय में लोगों का इसके प्रति काफी रूचि दिखाई दे रहा था। इसका मुख्य कारण जिला प्रशासन के द्वारा उदासीनता रवैये अपने जाने को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूर्व की तरह अगर जिला प्रशासन कड़ा रूख अपनाती है तो एक बार फिर से पूरा जिला पाॅलिथिन थैली से मुक्त हो सकता है। पाॅलिथिन थैली गड्ढें में गिरने से गड्ढें जाम हो जाते है और गड्ढे का पानी ओवरफलो होकर सड़क पर आ जाने के कारण आमलोगों काफी कठिनाईयां होती है।