मोहम्मद साजिद सुलेमानी की रिपोर्ट
खगड़िया : बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों में नजर आते हैं। जमीनी स्तर पर बिल्कुल भी नहीं। ताजा मामला खगड़िया जिले से आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेटा दिल्ली में रहकर खगड़िया अपने मां के घर शराब भेजता था। यह कारोबार काफी दिनों से चल रहा था। मोबाइल दुकान के नाम पर शराब की धंधा धड़ल्ले से हो रही थी। नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई मां बेटा गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में विदेशी बोतल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि मां बेटे ने मिलकर शराब के धंधे से ही काली कमाई से जिले के खगड़िया हाजीपुर समेत कई जगहों पर करोड़ों का अवैध संपत्ति का मकान है। ऐसी मामलों से ही प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार शराबबंदी कानून बिहार में कितना सफल है। खगड़िया प्रशासन शराबबंदी रोकने में बिल्कुल असफल नजर आ रहे हैं। आए दिन शराब का कारोबार के मामले जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में देखने को मिलता है। जिले में आखिरकार शराब कारोबार पर कब लगेगा अंकुश कागज स्तर पर काम दिखता है। बहरहाल पुलिस मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।