रवि कुमार सिंह की रिपोर्ट
खगड़िया : मानसी मे बैंक के नाम पर फर्जी उगाही सामने आई।जहाँ चकहुसैनी निवासी जितेन्द्र कुमार ने मानसी थाना में एक आवेदन दिया की चकहुसैनी निवासी विनोद साह एवं पियुष कुमार खगड़िया बलुआही स्थित एक माइक्रो फाइनेंस नन बैंकिंग का एजेंट था जहां पर मैनेजर के रूप में दिवाकर कुमार पदस्थापित थे। जहां उक्त नन बैंकिंग में अपना खुन -पसीना का कमाई जमा करता था लेकिन जब समय पुरा हुआ तो ऐ लोग तरह तरह का पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया ओर जमा पैसा देने ने भाग गया, जहां मानसी थाना में 420 एवं ठगी करने का केस दर्ज किया गया। जांचो उपरांत तीन लोगों के विरुद्ध आरोप सिद्ध हुआ ओर चार्ज सीट दाखिल किया गया।वही खगड़िया सदर SDPO आलोक रंजन नेतृत्व में मानसी थाना टीम दीपक कुमार के साथ छापामारी की गई जिसमें दिवाकर कुमार को गिरफ्तार किया।इधर मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक खुटिया पंचायत के जालिम बाबू टोला निवासी मेदनी यादव के पुत्र दिवाकर कुमार पर मानसी थाना कांड संख्या 190/20 के आलोक में वरीय पदाधिकारी डीएसपी साहब के नेतृत्व मे गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा है।