लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान लोकसभा में आज पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष पर हमलावार दिखे. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने निरंतर संविधान की अवमानना की, संविधान के महत्व को कम किया. कांग्रेस इसके अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा हुआ है. 370 के बारे में तो सबको पता है लेकिन 35-ए के बारे में पता बहुत कम है. भारत के संविधान का अगर कोई पहला पुत्र है तो ये संसद है लेकिन उसका भी इन्होंने गला घोटने का काम किया. 35-ए को संसद में लाए बिना उन्होंने देश पर थोप दिया. राष्ट्रपति के आदेश पर ये काम किया गया और देश की संसद को अंधेरे में रखा गया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, करीब 6 दशक में 75 बार तो संविधान बदला गया है. जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री जी ने बोया था उस बीज को खाद-पानी देने का काम एक और प्रधानमंत्री ने किया, उनका नाम था श्रीमति इंदिरा गांधी. साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था, उस फैसले को संविधान बदलकर पलट दिया गया था और 1971 में संविधान संशोधन किया गया था. उन्होंने हमारे देश की अदालत के पंख काट दिए थे.उन्होंने आगे कहा कि, यह परंपरा यहां नहीं रुकी जो परंपरा नेहरू जी ने शुरू की थी, जिसे इंदिरा जी ने आगे बढ़ाया. राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने उन्होंने संविधान को एक और झटका दिया. सबको समानता, सबको न्याय इस भाव को चोट पहुंचाई. सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो का फैसला सुनाया था, लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की भावना को नकार दिया. उन्होंने वोट बैंक की खातिर संविधान की भावना की बलि चढ़ा दी और कट्टरपंथियों के सामने सर झुकाने का काम किया.पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, ये संविधान संशोधन करने का ऐसा खून कांग्रेस के मुंह लग गया कि समय-समय पर वो संविधान का शिकार करती रही.कांग्रेस के समय में संविधान संशोधन लोकतंत्र एवं उसके मूल्यों पर प्रहार की तरह सामने आए, जबकि बीजेपी ने देशहित और जनकल्याण के लिए यह बदलाव किए.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more