लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम की। इस मेला के अंतर्गत 71000 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई है। इस अवसर पर नवनियुक्तकर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में करीब 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियाँ दी हैं। यह अपने आप एक ‘बड़ारिकार्ड’ है। पहले किसी सरकार में ‘मिशन मोड’ के तहत युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी नहीं दी गई है। आज युवाओं को न सिर्फ सरकारी नौकरियाँ दी जा रही बल्कि पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही है।
रक्षाराज्य मंत्री व रांची सांसद संजय सेठ ने सोमवार को सीआरपीएफ कैंप, सैबो में आयोजित 14वीं रोजगार मेला में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया । 327 युवाओं का चयन सीआरपीएफ, सीआरपीएफ,इंडिया पोस्ट, रेलवे व एसीबी सहित अन्य संस्थानों के लिए हुआ है। मौके पर उपस्थित संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी युवाओंको रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी व स्वरोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पित है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हमारी केंद्र की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रात –दिन काम कर रही है। उन्होने ने कहा पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि जो काम करो राष्ट्र प्रथम, देशप्रथम के भाव से करो। आज देश में 10 लाख सरकारी नौकरी केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है। बच्चे कल के झारखंड, कल के भारत हैं।
जानें देश में कितने स्थानों पर लगा रोजगार मेला –
रोजगार मेला देश के 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल है।
जानें किस समुदाय को कितनी प्रतिशत मिली नौकरी –
71000 नियुक्ति में से इन सभी समुदायों को मिली नौकरी – ओबीसी -29.21, एससी -15.8, एसटी -9.59, अन्य -45.4 (आंकड़ें प्रतिशत में )