
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत उन युवाओं को लाभ दिया जा रहा है कि, जिनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है और पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से कम है. चयनित उम्मीदवार को संबंधित कंपनियों में 2 दिसंबर से एक साल की इंटर्नशिप शुरू करनी होगी. इस स्कीम के तहत पांच सालों में करीब एक करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्कीम में बतौर पायलेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है. इंटर्नशिप के बाद चयनितों को जॉब ऑफर किया जाएगा. पहले आवेदन की आखिरी तारीख दस नवंबर थी. जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दिया गया था. स्कीम के तहत तीन अक्टूबर को सभी कंपनियों के लिए यह पोर्टल शुरू कर दिया गया था. 23 अक्टूबर से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया था.