श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया : पुरे भारत के साथ ही साथ पुरे बिहार में अन्नदाता किसानों के साथ खगड़िया जिला के परबत्ता में भी अन्नदाता किसान अपनी समस्याओं व हो रहे अन्यायों को लेकर परबत्ता प्रखण्ड परिसर में किया शांतिपूर्ण आंदोलन व धरना प्रदर्शन। समस्याओं से पीड़ित अन्नदाता किसान पुरे दिन अन्यायों के खिलाफ नवोदित किसानों ने सरकार व सरकारी कर्मचारियों से न्याय की मांग करते दिखें। जिसमें अन्नदाता किसान का कहना था कि खलिहान के आधार पर गैरमजरूवा खास एवं टेपो लैंड की रैयती जमीन की जमा बंदी पर लगाये गये रोक एवं निबंधन पर रोक संबंधी आदेश को सत्यापित प्रति उपलब्ध कराई जाए और जमा बंदी का ब्यौरा त्रुटिपूर्ण एवं अशुद्ध इंटरनेट पर डाले गए ब्योरे की अतिशीघ्र शुद्धिकरण किया जाय। साथ ही साथ छुटे हुए मौजे का अतिशीघ्र इंटरनेट पर जमा बंदी विवरण अपलोड करना जैसे तीन सुत्री मांग को लेकर सभी नवोदित किसान प्यार भरी आंदोलनात्मक शब्दों का इस्तेमाल कर पुरे दिन अपनी माग को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बैठे रहे।
तत्पश्चात सीओ अंशु प्रसुन का आगमन हुआ और नवोदित अन्नदाता किसान को प्यार मोहब्बत भरी वक्तव्य देकर अपनी पल्ला झाड़ने चाहा लेकिन अन्नदाता किसान सीधे सीध प्यार मोहब्बत भरी वचनों को इंकार कर दिया और पुनः तीन सुत्री मांग पर अर्थात मुद्दे की बात पर आने को कहा तो सीओ अंशु प्रसुन कुछ घंटे चुप्पी साध और अपने सिनियर पदाधिकारियों से बातचीत कर सभी अन्नदाता किसान भाईयों से एक सप्ताह की मौहलत मांगे और किसानों को सभी मांगो की स्वीकृति देने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात सभी अन्नदाता किसान भाई संतुष्ट होकर अपने अपने घर की तरफ रवाना हो गये। साथ ही साथ जाते जाते एक मशवरा भी देते गये कि साहब यदि हमारी मांग पुरी नही हुई तो महाधरना व महा आंदोलन करेंगे जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। मौके पर मदन मोहन सिंह, लालरतन सिंह, शशिकांत चौधरी, रामचंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।