
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : हर मास शिवरात्रि आता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दिन शिव –पार्वती की पूजा करने से सारे मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं और सुखी जीवन प्राप्त होता है। साल 2024 कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है ऐसे में शिवरात्रि कब है ? और इसे कैसे मनाएं ? जानते हैं ….
इस साल के आखिरी मासिक शिवरात्रि कब है ?
इस साल अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि इस साल के आखिरी मासिक शिवरात्रि कब है? दिसंबर माह के मासिक शिवरात्रि 29 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस दिन 3 बजकर 32 मिनट पर पौष शिवरात्रि की शुरुआत होगी। यानी 29 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा और तीस दिसंबर को व्रत का पारण किया जाएगा।
पूजा के लिए शुभमुहूर्त –
पौष मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 29 दिसंबर को रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा।
मासिक शिवरात्रि पूजन विधि –
सबसे पहले प्रातः उठकर स्नान आदि से निवृत होकर भगवान शिव को ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें । इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्पण करें । पूजा स्थान पर माता पार्वती ऑर शिव की चित्र स्थापित करें । भगवान शिव को कच्चे दूध ऑर गंगाजल से अभिषेक करें । भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भस्म आदि सामग्री अर्पित करें । माता पार्वती को सुहाग की वस्तुएं चढ़ाएं । शुद्ध देसी घी के दिये से शिव –पार्वती को आरती करें । शिव चालीसा ,रुद्राष्ट्कम का पाठ करें । भगवान शिव –पार्वती जी को उनकी पसंद का भोग लगाकर , सबको प्रसाद बांटे ।