खगड़िया : सोमवार को जिले के गोगरी प्रखंड के बोरना में 2.2 किलोमीटर बन रहे रिंग बांध गुणवत्ता जांच के लिए स्वतंत्र अभियन्ता (IE) आये हुए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गिट्टी और मिट्टी का अनुपात 70% और 30% होना चाहिए लेकिन अनुपात बिल्कुल उल्टा है। एक तो इन्होंने बांध की लगभग 1 फ़ीट मिट्टी को काटकर बांध को चौड़ा कर दिया। ऊपर से 1 फ़ीट मिट्टी डालना था वो भी गबन कर दिया। RWD बांध को मजबूत बनाने के बजाय उसको और कमज़ोर कर रही है। जब बात चीफ इंजीनियर तक गयी तब ये लोग जागे। ग्रामीण कार्य विभाग पर बोरना और गोगरी के लोगों ने भ्रस्टाचार का आरोप लगाया। पंचायत करे पुकार के सलाहकार मिन्हाज़ अहमद ने कहा इनके भरस्टाचार को बर्दाश नहीं किया जाएगा।
चाहे जो कीमत चुकानी पड़े बेईमानी के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ेंगे। पंचायत करे पुकार के अध्यक्ष रूपेश क्रांतिकारी ने कहा की ये लड़ाई हम सब की लड़ाई है।फैंटूश, गोगरी पंचायत जनार्धन जी, सरपंच साहब और बाकी क्रांतिकारी साथयों ने रोड की गुणवत्ता को सही करने को कहा। रोड के संवेदक भी मौके पर मौजूद थे। उसने काम को सही ढंग से करने का वादा किया।