![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/winter.jpg)
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : झारखंड में आने वाले दिन थोड़े सितमगर हो सकते है, क्योंकि अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि, झारखंड में अगले 2 दिन में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट होगी, जिससे सर्दी सतायेगी. 8 दिसंबर से रांची समेत राज्य में बादल छाएंगे और राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं. इस दिन राजधानी समेत आसपास के हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस मौसम में बदलाव के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी होगी. दरअसल 7 दिसंबर को देश के पश्चिमोत्तर भाग में एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इससे पश्चिम और उत्तर की ओर से आने वाली हवा ठंड बढ़ाएगी. वहीं दिसंबर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होता है. इस वजह से हल्की बारिश होती है फिर ठंड में इजाफा होता है. 8 दिसंबर से हवा के रुख में बदलाव होगा. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से मौसम बदलेगा. संताल के जिले सहित राज्य के उत्तरी भागों में हल्के बादल छाएंगे. कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही 9 दिसबंर को राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. इस मौसम बदलाव का प्रभाव 2 दिन तक ही रहेगा और फिर 10 दिसंबर से राज्य में मौसम फिर साफ होगा, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. बादल और बारिश के दौरान न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 से 14 डिग्री हो जाने का अनुमान है. फिलहाल मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि, 10 दिसंबर को अधिकतम तापमान 25.41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है. बादल छाए रहने की भी संभावना है और 11 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24.41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना है. इस तरह से मौसम के बदलने से लोगों की परेशानी भी बढ़ सकती है. जो बच्चे स्कूल जाने वाले है उनके लिए पढ़ने जाना भी मुश्किल होगा. काम पर जाने वाले लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल होगा. सबसे ज्यादा प्रभाव जो पड़ेगा वह किसानों की फसलों पर पड़ेगा. उनकी साल भर की मेहनत पर पानी गिर जाएगा. ऐसे में ये बदलता मौसम किसे के लिए भी उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर नहीं आ सकता.