खगड़िया : जिले के बखरी पथ के जलकौड़ा हाई स्कूल के पास बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला गंगौर ओपी थाना इलाके का है। मृतक बबलू मालाकार जहागीरा टोला का बताया जा रहा है। मृतक एक फाइनेंशियल कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था। मृतक का भाई नीरज ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की शाम को कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी पूर्व से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है और कैश लूटकर फरार हो गये। एजेंट के बैंग में कितने पैसे थे इस बात का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद गंगौर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया, जिसके बाद हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बखरी खगड़िया सड़क मार्ग को शव के साथ जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
