मनोज कुमार सिंह, भागलपुर
भागलपुर : भागलपुर के नये डीएम सुब्रत सेन भागलपुर पहुँचते ही एक्शन मूड में हैं।इसी कड़ी में नये डीएम सुब्रत सेन जिले के जगदीशपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर सहित कई विभागों का निरीक्षण किया वहीं डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में जिले के दशा दिशा और भौगोलिक जांच किया जा रहा है,प्रखंड और अंचल में जो भी समस्या होगी उसे शक्त दूर किया जायगा।वहीं जगदीशपुर क्षेत्र में चल रही अवैध बालू खनन को लेकर भी डीएम शक्त दिखाई दिया उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन करने वाले बालू माफिया कि भी पता लगाया जा रहा है पकड़े जाने पर उक्त बालू माफिया पर भी शक्त कारवाई की जामगी।