खगड़िया : शराब कारोबारियों पर कहर बन कर टूटने वाली साहसी नविता कुमारी को गुरुवार को उन्हें सम्मानित किया गया है। जी, हां बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाने वाले माफियाओं एवं कारोबारियों ने सरकार द्वारा तमाम सख्ती को भी दरकिनार कर बेखौफ अवैध शराब का कारोबार चलाने वाले कारोबारियों पर अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसी कहर बन कर खगड़िया की नविता टूटी की शराब माफियाओं भागते नजर आए। जिसके बाद गांव, शहर से लेकर सोशल मीडिया तक नविता कुमारी की साहसी कदम की सराहना होने लगी। जहां गुरुवार को खगड़िया जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने परबत्ता प्रखंड के कोरचक्का पंचायत निवासी विनोद सहनी की पुत्री नविता कुमारी को अपने कार्यालय में मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर पिता विनोद सहनी पर मौजूद रहे।
यह था मामला
दरअसल बीते महिने दिसंबर में खगड़िया जिले के पसराहा थाना के कोरचक्का गांव के बगीचे में देसी शराब का निर्माण चल रहा था। आरोप है कि पुलिस को जानकारी रहते कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन गांव की ही एक लड़की नविता ने अपने गांव के बगीचे में बन रही शराब को तस्वीरें ली और वीडियो बनाया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बगीचे में छापेमारी किया। पसराहा थाना द्वारा छापेमारी में शराब बनाने वाली भट्ठी का उद्भेदन किया गया। पुलिस ने उक्त जगह से अर्धनिर्मित शराब और भट्ठी को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद नविता कुमारी ने शराब माफियाओं को चेतावनी देते हुए बोली- ” मुझे जान की परवाह नहीं है। ना ही कोई डर लग रही है। जो भी इस तरह का काम कर रहे हैं। वो सचेत हो जाएं। इसकी जानकारी मुझे लगते ही मैं पुलिस से शिकायत जरूर करूंगी। स्थानीय पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी, तो मैं आगे इसकी शिकायत करूंगी। उसके बाद तो कार्रवाई होगी ही आगे भी शराब कारोबार के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी”।