
झारखंड विधान सभा के रुझानों में झामुमो गठबंधन को बहुमत मिल रही है परंतु कल्पना सोरेन जो खुद गांडेय विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं उनका कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा। अभी दो तीन घंटा इंतजार करना चाहिए। उनका कहना है कि हेमंत सरकार ने जिस प्रकार से महिलाओं ऑर गरीबों के लिए काम किया है उसी का यह नतीजा सामने आ रहा है। हालांकि साफ साफ कहने के लिए अभी वो तैयार नहीं है। कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार से मईयां योजना में 18 से 50 साल के महिलाओं को सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया गया, वह महिलाओं के लिए काफी मददगार रही है।