पटना : बिहार में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य के कई शहरों में झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, अररिया और किशनगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.4 रिकॉर्ड की गई है।
रात में भूकंप की सूचना पर लोग एक दूसरे को फोनकर खबर लेने लगे। इंटरनेट मीडिया पर भी इससे जुड़े संदेश साझा किए जाने लगे। करीब 8.51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एहतियातन लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए।