महाराष्ट्र चुनाव में जिस प्रकार एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, उसमें देवेंद्र फड्ण्विस के योगदान की बात खूब हो रही है। उनका विधानसभा 2019 में दिया गया बयान खूब चर्चा में है ‘मैं समुन्द्र हूं, लौट कर वापस आऊँगा’। देवेन्द्र महाराष्ट्र की राजनीति में एक मुकाम हासिल कर चुके हैं जिसका परिणाम इस चुनाव नतीजों में साफ दिख रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/1JeQqfECZV/?mibextid=jmPrMh