मो. साजिद सुलेमानी
खगड़िया : बीते गुरुवार को बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न पंचायतों में समस्याओं को लेकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के एमपी चौधरी महबूब अली कैसर ने दौरा किया। मालूम हो कि बीते 25 नवंबर 2020 को चोढली पंचायत के मुखिया पति मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कोशर हत्या की खबर सुनकर उनके परिजनों से मिलकर धेर्य से रहने की सलाह दिया। वही बीते 6 दिसंबर 2020 को पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश राम की हत्या अपराधियों ने कर दी, उक्त खबर मिलते ही चौधरी महबूब अली कैसर ने परिजनों से मिलकर धेर्य से रहने की सलाह दिया। मौके पर एमपी प्रतिनिधि अरविंद सिंह, जदयू नेता भूपेंद्र पनियार, पूर्व लोजपा विधायिका सुनीता शर्मा,कुमार समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।