रांची/डेस्क -बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्ते को लेकर विवाद में खूनी खेल खेला गया, यह घटना पारु के जमुना गाँव की है जहां मंगलवार की रात छात्र सूरज कुमार (17) को पड़ोस के दबंगों ने दरवाजे पर चढ़कर दोनों पांव में गोली मार दी, उसके भाई के साथ भी मार –पीट की गई। एक निजी हौस्पिटल में पैर से गोली निकाल दी गई है, स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुजफ्फरपुर पुलिस इस मामले की छानबिन कर रही है।
जानकारी के अनुसार दबंगों ने सूरज कुमार और उसके छोटे भाई अभिराज को दरवाजे से खींचकर रौड से पीटा, जब सूरज गिर गया तो दबंगों ने उसके पैरों में गोली मार दी। एक गोली जांघ के आर –पार हो गई जबकि दूसरी गोली फंस गई। परिजनों ने बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांघ में फंसी बुलेट को औपरेशन कर बुलेट निकाल जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में पुलिस के हाथ बिलकुल खाली है सरौया एसडीपीओ कुमार चन्दन ने बताया कि जमुना गाँव के टिंकू सिंह ने गोली मारी है। सूरज के परिजनों के बयान पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी और छापामारी की जा रही है। सूरज के माँ किरण देवी ने बताया कि सोमवार के रात उनके पति प्रभात कुमार कुत्ते को दरवाजे से भगाया था इसके बाद टिंकू दरवाजे पर चढ़कर गली गलौज करते हुए लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग किया। शोर सुनकर सूरज ऑर अभिराज घर से बाहर आए ऑर विरोध करने पर टिंकू सिंह सूरज के पैरों में गोली मार दी। दबंगों ने रौड ऑर लाठी से दोनों भाइयों को पीटा।