
लाइव बिहार
रांची/डेस्क : अक्सर फिल्मों में सीरियल किलर के बारे में काफी कुछ दिखाया जाता है ऑर देखा भी होगा लेकिन क्या आपने सच में किसी सीरियल किलर के बारे में सुना है? चौंकिए मत पंजाब के एक ऐसे ही सीरियल किलर के बारे में खुलासा हुआ है, जिसने 18 महीनों के भीतर एक सीरियल किलर ने कुल 11 लोगों की हत्या की है।
आखिर क्या है पूरे मामले की सच –
बता दें कि पंजाब पुलिस ने एक 33 वर्षीय समलैंगिक सीरियल किलर को आरेस्ट किया है। जिसने 18 माह में कुल 11 लोगों की निर्मम हत्या की है। आरोपी का नाम राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी है जो एक गे सेक्स वर्कर है। आरोपी लिफ्ट देने के बहाने लोगों को फांसता था ऑर तय पैसे के अनुसार संबंध बनाता था। पैसे नहीं देने पर लोगों की हत्या कर देता था।
जानें वारदात को कैसे अंजाम कैसे देता था ?
आरोपी सोढ़ी का तरीका बेहद चौंकने वाला होता था। वह रात के अंधेरे में घूमता था ऑर लोगों से लिफ्ट मांगता था। लिफ्ट मिलने के बाद गाड़ी में बैठ सौदा तय करता ऑर उनके साथ संबंध बनाता था। तय किए गए रकम के अनुसार उसे पैसे नहीं मिलते तो वो उन्हें मार देता। मारने के बाद आरोपी को पश्चाताप होने से वह लाश को पैर छूकर माफी भी मांगता था।
पहले ही आरोपी क्राइम स्पॉट चुन लेता था
आरोपी सोढ़ी पंजाब के होशियारपुर, रूपनगर ऑर फतेहगढ़ साहिब जिलों में इस खौफनाक का अंजाम देता था। पुलिस की जांच में यह पाया गया है कि उसने ज़्यादातर हत्या अपने मफ़लर से लोगों की गला घोंटकर की है ऑर बाकी कुछ हत्या सिर पर वार कर की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सोढ़ी होशियारपुर के गढ़ शंकर के चौड़ा गाँव का निवासी है। वह विवाहित है ऑर तीन बच्चों का पिता भी है। दो साल पहले ही उसके समलैंगिक होने का सच का पता चला, उसके बाद परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह नशे में धुत होकर ऐसा घिनौना अपराध करने लगा।
मृतक के पीठ पर लिखा धोखेबाज
आरोपी सोढ़ी ने बताया कि एक हत्या करने के बाद लाश के पीठ पर धोखेबाज लिखा था क्योंकि उसे महसूस हुआ था कि उसके साथ धोखा हुआ है। 18 अगस्त को आरोपी सोढ़ी को पहली बार पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब उसने मनिंदर सिंह की हत्या की थी, जो टोल प्लाजा पर काम करते थे। पुलिस की पूछ –ताछ में उसने 10 लोगों की हत्या का सच कबूला ,जिसमें 5 हत्याओं की पुष्टि हो चुकी है बाकी अन्य मामलों की जांच चल रही है।