रिपोर्ट: विनोद विरोधी
भुवनेश्वर से दिल्ली तक जाएगी किसान का जत्था
बाराचट्टी( गया)। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भुवनेश्वर से दिल्ली को जा रहे किसानों के जत्था को आज बाराचट्टी के सुलेबट्टा उच्च विद्यालय के मैदान में भव्य स्वागत किया गया ।किसानों का जत्था आज देश देर शाम यहां पहुंचा ।कार्यक्रम के दौरान जीवन संघम के फादर अन्टो की अध्यक्षता में सभा की गई । जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध जो तीनों काला कानून पारित किया है उसे हम पुरजोर विरोध करते हैं और उसे निरस्त करने की मांग करते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता रहे हरेंद्र सिंह भोक्ता ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान उस कानून को समाप्त करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं और आज उसका 57 वां दिन है ,उनके समर्थन में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से चलकर सैकड़ों किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचने वाले हैं ।आज यह सारे किसान हमारे बिहार की सीमा में प्रवेश किए हैं जिसे हम सभी स्वागत करते हैं । इस अवसर पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य उमैर खान उर्फ टीका खान, कारू भाई ,जगत भूषण, छेदी मंडल, पूर्व मुख्य राजकुमार यादव ,सोमर सिंह भोक्ता ,रामदेव प्रसाद, संगीता कुमारी ,राजेंद्र मेहता , निशांत अहमद खान, ब्रिज रविदास समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।