खगड़िया : जिले के चौथम थानाक्षेत्र के नौरंगा के एक घर में दुखों का पहाड़ टूट गया। इस दुख की वजह है परिवार के दो जवान बेटों की एक साथ मौत। दरअसल नौरंगा में बिजली का करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खेत पटवन को गये दोनों भाई में एक भाई को करंट लग गया जिसके बाद दूसरे भाई करंट से बचाने गये बिजली ने उन्हें भी अपने चपेट में ले लिया। जहां दोनों सगे भाई की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नौरंगा निवासी पुर्वनंदन साह के पुत्र गोपाल साह व बसंत साह के रूप में की गई है। एक साथ दो जवान बेटे की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। परिवारों में तो दुखों का पहाड़ बनकर टूटा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
