मो. साजिद सुलेमानी
खगड़िया: देश बचाओ अभियान के बैनर तले समहरणालय खगड़िया के समक्ष पेट्रोल , डीज़ल , गैस मे बेतहाशा मूल्य वृद्धि , बढ़ती महगाई , सभी विभागों का निजीकरण , काला कानून तीन क़ृषि बिल ,न्यू बिजली बिल , श्रम कनून,न्यु शिक्षा नीति व फांसीवाद के खिलाफ समहरणालय के सामने पीएम मोदी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया, तथा नुक्कड सभा का आयोजन किया गया , जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के ज़िला संयोजक किरण देव यादव ने किया । उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर सौ पार कर गया है, वहीं बिहार मे 90 रू, डीज़ल 86रु ,गैस 850 रु बढा कर महगाई चरम पर लाकर आम आवम को जीना मुहाल कर दिया है। श्री यादव ने कहा कि जब मोदी जी विपक्ष मे थे तो महगाई डायन लगती थी, और अब कुर्सी पर बैठते ही महगाई डार्लिंग नजर आ रही है,जिसका पुरजोर विरोध जारी रहेगा।खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि काला कानून आम जनता पर लादकर अंग्रेज-हिटलर से भी आगे बढ मोदी तानाशाह बन चुके हैं,आक्रिशित जनता तानाशाह को जल्द ही उखाड़ फेकेगी।शहीदे आज़म भगत सिंह छात्र नौजवन सभा के ज़िला संयोजक आनंद राज ने निजिकरन महगाई , बेतहशा मूल्य वृद्धि को वापस लेने,काला कानून रद्द् करने की मांग किया है। राजद के किसान सेल के अध्यक्ष सुजय यादव ने फांसिवाद के खिलाफ सरकार पर हमला बोला। आंदोलन मे अनिल शर्मा ,गोरेलाल शाह,इंद्रदेव ,नगेश्वर चोरसिया,उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर,करण यादव, मृत्युंजय कुमार, दिलावर, नितिश, राजीव यादव, सुमन, सोरभ, राणा, कमलकिशोर यादव ,अधिवक्ता धनानंद , विजय ठाकुर ने सक्रिय भाग लिया।