
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा आज जरमुंडी पहुंचे. जहां सीएम हिमंता ने झामुमो सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जेएमएम ऑर कांग्रेस समाज को तोड़ रही है। उन्होने झारखंड में आदिवासियों की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त की ऑर कहा कि मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रहे हैं। आज हिंदू आबादी घटकर 67 प्रतिशत और मुस्लिम आबादी बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई है। संथाल परगना में घुसपैठियों ने घुसपैठ करना शुरू कर दिया है, लेकिन हेमंत सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। बिस्वा ने आगे कहा कि, ये बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, अपने झारखंड के मुसलमान नहीं हैं. पाकुड़ और साहिबगंज में घुसपैठियों की आबादी बढ़कर 35 प्रतिशत हो गई है।