![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/eeeeeeee.jpg)
सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, शाम 4 बजे खत्म होगी
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है. 20 नवंबर को प्रदेश की 38 विधानसभा सीटों के लिए 14,218 बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो प्रचार कार्य में लगे लोगों को क्षेत्र से बाहर निकल जाना होगा. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आज अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी. इस चरण में किसी भी बूथ पर हेलीड्रॉपिंग नहीं होगी, यानी मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से नहीं भेजा जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, दूसरे चरण की 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ बनाया गया है. कल 14,218 बूथों पर सुबह 7 से वोटिंग शुरू हो जाएगी और शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. बता दें महिलाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजन संचालित करेंगे. 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था युवाओं के हाथ में रहेगी. इससे पहले 13 नवंबर को झारखंड की 43 सीटों के लिए मतदान हो चुका है.