![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/hemant-1.jpg)
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बुधवार कांके रोड स्थित सीएम आवास में झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सह आभार सभा को संबोधित किया गया। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम सदस्य, मंत्री, विधायक, सांसद, सभी 24 जिला के अध्यक्ष व सचिव और 260 प्रखण्डके प्रतिनिधि मौजूद थे। सीएम हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्ष से उपजी पार्टी है’। यही कारण है कि हमने हमेशा हक –अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है।
विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार।
आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोनों में पहुंचा मजबूत करने का काम करना है; वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक –अधिकार देने का काम करना है।
झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में पैठ बनाए झामुमो –
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के साथ –साथ दूसरे राज्यों में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा पैठ बनाए। इसके लिए कार्यकर्ताओं से अपील भी की और कहा कि आगे पाँच साल में झामुमो को और मजबूत बनाना है और विस्तार भी करना है। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें।
महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा –
सीएम आवास पर हुई बैठक में यह तय किया गया है कि वर्तमान केंद्रीय समिति का कार्यकाल 18 दिसंबर को पूरा हो रहा है इसके बाद महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।
पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए अगले पाँच साल कार्य करेगी –
पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि जैसे हम इस बार बड़े आंकड़े तक पहुंचे हैं, उसी तरह अगले पाँच साल पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़ें को भी पार करे, इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी काम करना है। साथ ही जिलों में सदस्यता अभियान चलाने की भी बात इस बैठक में तय की गई है।