हेमंत सोरेन झारखंड के 14 वीं मुख्यमंत्री बने । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद का शपथ दिलाया गया।
हेमंत सोरेन अकेले शपथ ली –
आज हेमंत सोरेन अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । मंत्रिमंडल विस्तार विश्वासमत हासिल करने करने के बाद किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के अन्य पार्टी के कोटे से मंत्री पद का निर्णय बाद में होगा।
इंडिया ब्लॉक के कई नेता हैं शामिल –
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन ने शपथ ली । मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में इंडिया एलायंस के तमाम दिग्गज चेहरे इस शपथ समारोह में मौजूद रहे। राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरबिन्द केजरीवाल, राघव चड्डा, संजय सिंह , सुनीता केजरीवाल समेत तमाम बड़े चेहरे इस शपथ समारोह में शिरकत कर रहे हैं।