झारखंड में हेमंत सरकार की वापसी होने जा रही है। 55 सीटों पर झामुमो गठबंधन आगे चल रही हैं। 81 विधानसभा वाले राज्य में बहुमत के लिए 41 सीट चाहिए ,जो झामुमो गठबंधन 41 की आंकड़ा को पार करती हुई सरकार में वापसी कर रही है।
आखिर क्या फैक्टर रहा इन चुनावों के नतीजों में –
हेमंत सरकार जिस प्रकार महिलाओं के लिए योजनाएं लेकर आई, वह एक बड़ा कारण रहा। वहीं दूसरी ओर भाजपा से कहां चूक हुई इसकी विश्लेषण भाजपा के नेता करेंगे लेकिन बंगलादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को ठीक से जमीनी स्तर पर उतारा नहीं गया है। भाजपा में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी सीट से जीत गए लेकिन सीता सोरेन अपनी सीट से पीछे चल रही हैं।