
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : तूफान फेंगल का असर अब दिखने लगा है. रांची सहित झारखंड में अगले दो दिनों तक फेंगल का खतरा मंडरा रहा है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन रात का तापमान बढ़ेगा. इस वजह से ठंड से कुछ राहत मिलेगी लेकिन 4 दिसंबर से तापमान में लगाकर गिरावट आएगी. 15 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद इसमें और गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. कांके का पारा इससे भी काम हो सकता है. ऐसे में महीने के अंत तक रांची में शीतलहर चलने की संभावना है. नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड से हो सकता है. इस दौरान बंगाल की खाड़ी में कोई नया सिस्टम बना और पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा तो बारिश भी होगी. हालांकि अभी तक कोई नया सिस्टम बनने की संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने भी अगले एक हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. आज सुबह कोहरा और धुंध देखने को मिला. फेंगल तूफान के असर से बादल छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 3 दिसंबर को भी बादल छाया रहेगा और कही कही बदल छाए रहेंगे. इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. इसके बाद 7 दिसंबर तक सुबह में कोहरा छाया रहेगा. 4 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने के आसार हैं. रांची में पिछले पांच सालों में सबसे कम तापमान 2019 में 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. इसके बाद 2021 में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कोरोना के समय 2020 में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गया था. 2022 में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री और 2023 में 8 डिग्री तक गया था, लेकिन इस साल पांच साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. रांची का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक और कांके का 3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस महीने रांची में बारिश का रिकॉर्ड भी है. बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा तो इस बार भी बारिश हो सकती है. पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा बारिश 2019 में 25.1 एमएम हुई थी. दिसंबर में बारिश हुई तो न्यूनतम तापमान काफी नीचे जा सकता है. हालांकि, जिस साल नवंबर दिसंबर में बारिश नहीं होती है. उस वर्ष न्यूनतम तापमान बहुत जोड़ा ज्यादा नीचे नहीं जाता है. दरअसल साल 2020 में मात्र 0.9 एमएम, 2021 में 19.1 एमएम और 2022 में दिसंबर महीने में बारिश नहीं हुई थी.