चुनाव आयोग बड़ा एक्शन लेते हुए बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। यह मामला दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस द्वारा, ‘बीजेपी फौर झारखंड’ पर किए गए पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराने से है।
सांप्रदायिक वीडियो पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन –
चुनाव आयोग ने झारखंड के सीईओ को पत्र लिखते हुए कहा है कि यह वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक ऑर दिग्भ्र्मित करने वाला है, पहली नजर में यह आचार संहिता का उल्लंघन लग रहा है इसलिए तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया नियमानुसार कारवाई करने का आदेश दिया जाता है। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सोशल मीडिया एक्स ऑर बीजेपी स्टेट यूनिट के फेसबूक पर किए गए पोस्ट पर शिकायत दर्ज कराई थी।
सांप्रदायिक वीडियो फैलाने का आरोप –
झामुमो केंद्रीय सचिव विनोद पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से झूठी, भ्रामक ऑर सांप्रदायिक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। बीते 16 नवंबर की रात 11.22 बजे सोशल मीडिया एक्स प्रकाशित एक विज्ञापन में हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। जिससे मतदाताओं में विभाजन पैदा हो सकती है।