लाइव बिहार
रांची / डेस्क : गढ़वा में एक आदिवासी महिला मुखिया के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। गढ़वा के भंडरिया प्रखण्ड के करचाली पंचायत के मुखिया मोनिका खलखो के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। इस छेड़छाड़ के मामले में नव प्राथमिक विधालय चिरैयाटांड़ के पारा शिक्षक हसनैन अंसारी पर मुखिया मोनिका खलखो के साथ छेड़छाड़ के साथ –साथ सरकारी दस्तावेज़ फाड़कर फेंकने का भी लगाया गया है।
आदिवासी महिला मुखिया ने की शिकायत –
आदिवासी महिला मुखिया मोनिका खलखो ने आरोपी शिक्षक हसनैन पर आरोप लगाते हुए गढ़वा के भंडरिया थाना में शिकायत करते हुए कहा कि विभागीय आदेश के अनुसार सोमवार को वे ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा कर रही थी। इस दौरान आरोपी शिक्षक नियम के विरुद्ध काम करने का दबाव बनाने लगा। दबाव में काम नहीं करने पर आरोपी शिक्षक मुखिया के साथ गाली –गलौज, मारपीट के साथ –साथ छेड़छाड़ करते हुए ग्राम सभा पंजी को फाड़कर फेंक दिया। पंचायत भवन में उपस्थित लोगों ने मुखिया को बचाया।
आरोपी शिक्षक ने रखी अपनी बात –
आरोपी शिक्षक इस आरोप पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विद्यालय से छुट्टी के बाद पंचायत भवन गए थे जहां मुखिया के ओर से पारा शिक्षक के प्रति दुष्प्रचार के बारे में बातचीत हो रही थी। पंचायत भवन में कई लोग उपस्थित थे। पारा शिक्षक का कहना है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं, जानबूझकर उन्हें फंसाया जा रहा है।