![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/jharkhand-board.jpg)
लाइव बिहार
रांची / डेस्क : झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक बोर्ड ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है।
दो पाली में होगी बोर्ड की परीक्षाएं –
जैक के तरफ से जारी डेटशीट में 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो पाली में होगी। 11 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी। सुबह की पाली जो 9.45 से 1.00 बजे तक 10वीं की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शुरू होकर 5.15 तक 12वीं की परीक्षा होंगी। 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।
डेटशीट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं –
जैक 10वीं और 12वीं टाइम –टेबल 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in पर जाएं । उसके बाद होम पेज पर ‘’notice’’ का सेक्शन पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया स्क्रीन ओपन होगा जिसमें आपको डेट शीट का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद डेट शीट का पीडीएफ आ जाएगा। चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ सप्ताह के पहले एडमिट कार्ड जारी होगी। जैक की औफिसियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in /jac के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।