नैयर आलम की रिपोर्ट
खगडिया : लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद चौधरी महबूब अली केशर एवं पी एच डी विभाग के एक्सक्यूटिव को पत्र देकर जानकारी दिया कि बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर छह में (जो हरिजन बस्ती है) वहां नल जल से संबंधित जल मीनार नहीं स्थापित किया गया। जबकि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक जल मीनार लगाने का प्रावधान है ,उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि यहां जानबूझकर मुखिया एवं मुखिया पति के द्वारा वार्ड नंबर 6 में जल मिनार नहीं स्थापित किया गया।जो जाँच का विषय है। जिससे वार्ड नंबर 6 की जनता में आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे वार्ड में जल मीनार नहीं बनेगा तब तक हम वाटर सप्लाई नहीं लेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता ऋषव कुमार ने सांसद महोदय से निवेदन किया कि अभिलंब बोबिल के वार्ड नंबर 6 में जल मीनार स्थापित करने का अनुशंसा करने करें ताकि वार्ड नंबर 6 की जनता स्वच्छ पेयजल से वंचित ना रहे।जदयू नेता ने यह भी कहा कि मेरी माँगे जायज है।अविलम्ब कार्रवाही नहीं होने पर जिलापदधिकारी से शिकायत की जाएगी।