रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया (बिहार) जिले के शेरघाटी उपकारा में आज योगगुरु स्वामी रामदेव एवं संत शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के सूक्ष्म सानिध्य में कारा अधीक्षक सुजीत कुमार राय, उप अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, करुण झा, युवा जिला सह प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा, डॉ योगेश, विवेक कुमार के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र एवं चरित्र पर माल्यार्पण कर युवा दिवस मनाया गया ।
स्वामी विवेकानंद के जयंती पर अधीक्षक सुजीत कुमार राय प्रकाश डालते हुए बंदियों को वैचारिक परिवर्तन तथा युवा दिवस पर बहुत सुंदर तरीके से उद्बबोधन किया। युवा दिवस पर डॉ ब्रजेश कुमार ने योग के माध्यम से युवा दिवस पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ रहने की गुर भी सिखाए। रोगानुसार योग, आसन, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर भी बतलाए ।सभी प्रशासनिक सेवा दे रहे पदाधिकारी उपस्थित थे।