श्रवण आकाश, खगड़िया
परिक्रमा पर निकली टीम ने गंगा जल का लिया नमूना
खगड़िया : अतुल्य गंगा मूंडमाल परिक्रमा पर निकली दर्जन सदस्यीय टीम शुक्रवार को जिला परबत्ता प्रखण्ड के नयागांव, अगुवानी डुमरिया और बिशौनी गंगा घाट पर पहुंची। यहाँ रुककर टीम ने जांच के लिए गंगा जल का नमूना लिया। अतुल्य गंगा मूंडमाल परिक्रमा पर निकली इस टीम को ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया गया। इनसे पुछताछ करने पर बताया कि यात्रा का उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, प्रदूषण मापन करना और नमामि गंगे के लोगों को गंगा प्रदूषण की सही जानकारी देना है।
यात्रा के दौरान गंगा किनारे पौधारोपण किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह बरगद, पीपल, गूलर आदि के बीज भी छिड़के जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा पूरी होने के बाद एक एप बनाया जाएगा। यात्रा गंगासागर पहुंचने के बाद गंगा गोमुख की परिक्रमा करेगी।