खगड़िया : मद्य निषेद्य को लेकर जारी बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों को खगड़िया पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए बिहार पुलिस के कर्मियों ने कहा कि आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे, कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं रहेंगे, अपने दैनिक जीवन में भी शराब का सेवन नहीं करेंगे। शराब बंदी कानून लागू कराने के लिए विधि-सम्मत जो भी कार्रवाई अपेक्षित हैं, उसे करेंगे। अगर शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाया जाउंगा तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनुंगा। सोमवार को खगड़िया एसपी अमितेश कुमार अपने कार्यालय में कनीय सिपाही से लेकर अफसरों तक को शपथ दिलाई। इस दौरान एसपी और डीएसपी शपथ- पत्र को पढ़ रहे थे और सभी पुलिस कर्मी शपथ पत्र को दुहरा रहे थे।
एसपी अमितेश कुमार पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते
मालूम हो कि सूबे में करीब चार सालों से शराब बंदी कानून लागू हैं। इस अवधि के दौरान शराब पीने के आरोप में दारोगा से लेकर सिपाही तक जेल की हवा खा चुके हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर जारी समीक्षा बैठक के दौरान इसे लेकर आदेश दिया था जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने सभी अधिकारियों को पत्र लिख शपथ लेने का निर्देश दिया था। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी लागू है और इससे पहले भी कई बार पुलिसकर्मियों द्वारा शराब नहीं पीने को लेकर शपथ दिलवाई गई थी। लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा सही से उसे निभाया नहीं गया। जिसके बाद एक बार फिर से शपथ ग्रहण कराया गया है।