धीरेन्द्र पाण्डेय, औरंगाबाद
औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ज़मीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को तेज़ गति से आ रही एक ट्रैन के आगे उठाकर फेंक दिया जिससे कि उसके दोनों पैर कट कर अलग हो गए हैं।परिजनों के मुताबिक ,दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना को फेसर रेलवे स्टेशन के पास उस वक़्त अंजाम दिया जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर से अपने गाँव बेला लौट रहा था। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गाँव से जुड़ा है। आनन् फानन घायल शख्स महेश को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां आवश्यक इलाज़ के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए गया रेफर कर दिया गया है।