
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर आकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हाल में संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव और देश की राजनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई. आपको बता दें हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को सपत्नी शामिल होने का न्यौता दिया. वहीं अरविंद केजरीवाल ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि, जिस तरह से हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया, फिर वो जेल से वापस आए, इतना संघर्ष किया और चुनाव लड़ा, यह हम सब के लिए प्रेरणादायी है. गुरुवार को उनके शपथ ग्रहण में हम लोग जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, हेमंत जी और कल्पना जी मेरे निवास स्थान पर आए. इसके लिए मैं उन्हें तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. उनका मेरे निवास स्थान पर बहुत-बहुत स्वागत है. शपथ ग्रहण में हम सब लोग जाएंगे. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि, अगले पांच साल उनके बहुत शुभ हों. जैसे वह झारखंड के विकास के लिए खूब काम करते आए हैं, वैसे ही अगले पांच साल विकास की यात्रा जारी रहे. अपने अभिनंदन को स्वीकार करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि, मैं अरविंद केजरीवाल जी के निवास स्थान पर उनसे मिलने आया हूं. सभी को पता है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद अब इंडिया गठबंधन की नई सरकार का गठन होना है. शपथ ग्रहण आगामी 28 नवंबर को होगा. इसी कार्यक्रम को लेकर मैं दिल्ली के दौरे में हूं. इंडिया गठबंधन के साथियों को हम लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. बता दें इसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. झारखंड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर की शाम 4 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की संभावना है.