
अमर बाउरी, बैजनाथ राम ने आवास से हटाया नाम
झारखंड विधानसभा चुनाव में करीब ढ़ाई दर्जन विधायकों को करारी हार मिली. हारने वालों की सूची में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, अंबा प्रसाद, बैजनाथ राम, दीपक बिरुआ, बेबी देवी समेत अन्य के नाम शामिल हैं. हार के बाद भी इनमें से अधिकतर ने अपने सरकारी आवास के बाहर से अपना नेम प्लेट नहीं हटाया है. सरकारी आवासों में लगे नेम प्लेट के अनुसार, पूर्व सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता अब भी स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि बन्ना गुप्ता को आपदा विभाग को छोड़े छह महीने से अधिक हो गया है, बावजूद उनके बोर्ड पर आपदा मंत्री दर्ज है. नियमत: यदि पूर्व मंत्री या विधायक चुनाव हार गए हैं, तो चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद नेम प्लेट पर पहले का पद नहीं लिख सकते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें बन्ना गुप्ता के पास दो सरकारी आवास थे और बैजनाथ राम लातेहार से विधायक भी थे. 2019 में भाजपा के प्रकाश राम को हराकर विधायक बने थे. इस चुनाव में परिणाम उलटा हो गया. हालांकि अच्छी बात यह है कि चुनाव में मिली हार के बाद बैजनाथ राम ने नैतिकता का परिचय देते हुए सरकारी आवास के बाहर से अपना नेम प्लेट हटा दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी भी लौटा दी है. आपको बता दें बन्ना गुप्ता दो-दो सरकारी आवास रखे हुए हैं. एक आवास डोरंडा के एजी कॉलोनी में है, जबकि दूसरा आवास जो अबतक विवाद में है. करमटोली के आगे एसएसपी आवास के पहले स्थित बंगले को मुख्य सचिव के लिए तैयार कराया गया था. जिस पर बन्ना गुप्ता ने अवैध रूप से कब्जा जमाया था. बगैर अलॉटमेंट के ही बन्ना गुप्ता ने बंगले में पूजा कराकर गृह प्रवेश भी कर लिया था. उस भवन की चाबी अभी भी बन्ना गुप्ता के पास है. हालांकि बन्ना गुप्ता अभी भी मंत्री है. वहीं बात करें सीता सोरेन की तो उन्होंने जामताड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें हार मिली. इसके बावजूद उनके सरकारी आवास में अबतक झारखंड विधानसभा सदस्य का बोर्ड लगा हुआ है. डुमरी से बेबी देवी विधायक पूर्व सरकार में मंत्री थीं. अब चुनाव हारने के बाद भी बेबी देवी मंत्री हैं. सरकारी आवास के बाहर नेम प्लेट में अब भी बेबी देवी, मंत्री, महिला बाल विकास विभाग दर्ज है. साथ ही अमर बाउरी भी चुनाव हार चुके हैं. बावजूद अब तक सरकारी आवास के बाहर नेम प्लेट लगा हुआ है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी लिखा हुआ है.