मों साजिद सुलेमानी
खगड़िया: जिले के गोगरी थानाक्षेत्र के इटहरी पंचायत के आश्रम टोला गांव में सोमवार को खाना बनाने के क्रम में आग लग गया। आग सोमवार की सुबह 7 बजे के करीब लगी। आग लगने से चारों ओर अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की गाड़ी पहुंचते ही टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। उधर मुखिया प्रतिनिधि लतरू पटेल ने सूचना मिलते मौके पर पहुंचकर लोगों को दुख दर्द बांट एवं मुआवजा देने का भरोसा दिलाया है। इधर घटना की जानकारी पर गोगरी सीओ ने राजस्व कर्मचारी को मामले की जांच पड़ताल करके रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।