![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/115300723.webp)
कहते हैं कि इस दिन सिखों के पहले गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था. गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सिख धर्म के लोग लोग गुरुद्वारे जाकर गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. गुरुद्वारों में होने वाले भजन, कीर्तनों में शामिल होते हैं. आइए पढ़ते हैं…
गुरु नानक जी के उपदेश
- परम-पिता परमेश्वर एक है.
- हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ.
- दुनिया की हर जगह और हर प्राणी में ईश्वर मौजूद हैं
- ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों को किसी का डर नहीं सताता.
- ईमानदारी और मेहनत से पेट भरना चाहिए.
- बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें.