
झारखंड: गृह मंत्री अमित शाह ने दुमका में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा कि, हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के विकास की जगह घुसपैठियों को बसाने में लगी हुई है. बीजेपी के आते ही सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाला जाएगा. शाह ने आगे कहा कि, ये घुसपैठिए झारखंड के युवाओं की नौकरियां छीन लेते हैं. उनकी जमीनें छीन लेते हैं और उनके साथ अन्याय करते हैं. हेमंत सोरेन ‘रोटी, बेटी और माटी’ की रक्षा नहीं कर सकते. उन्हें इन घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखता है. इन्हें वोटर लिस्ट में कौन शामिल करता है? इन्हें हमारी बेटियों से कौन शादी करने देता है? HC ने इन्हें वोटर लिस्ट से हटाने और वापस बांग्लादेश भेजने का आदेश दिया, लेकिन हेमंत सोरेन इसके खिलाफ हैं और इसे चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए.