लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार लगातार जारी है. एक तरफ जहां हिंदू समुदाय को लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, तो वहीं उनके धार्मिक स्थलों पर भी हमले किए जा रहे हैं. फिर इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया है. ढाका में कट्टरपंथियों ने इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी. जिसमें लक्ष्मी नारायण देवता की मूर्ति जलकर राख हो गई. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि, बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं.राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा सेंटर को जला दिया गया. हमले में श्री श्री लक्ष्मी नारायण देवता की मूर्तियों समेत मंदिर का सामान पूरी तरह से जल गया. कल देर रात उपद्रवियों ने ढाका में मौजूद श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, उपद्रवियों ने मंदिर में आग लगाने के लिए पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल किया गया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हमारी अपील के बाद भी, पुलिस इन हमलों से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है. राधारमण दास ने आगे कहा कि, हम उम्मीद कर रहे थे अब हिंसा कम होगी. दो दिन में हिंसा कुछ कम भी हुई थी, लेकिन आज हुई घटना बहुत दुखद है. अंतरिम सरकार के प्रमुख ने अल्पसंख्यक समूहों के प्रमुखों से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद हम लोग हालात में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब जो देख रहे हैं वो एकदम अलग ही तस्वीर है. मेरे पास और भी कई वीडियो आए हैं, जिसमें कुछ लोग धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर सरकार इस्कॉन को बैन नहीं करेगी तो हम खुद इस्कॉन के लोगों की हत्या करना शुरू करेंगे. सरकार को ऐसे लोगों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. वही इस मामले पर पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि, बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन नमहट्टा सेंटर पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें श्री श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर का सामान जल गया. दोषियों को कटघरे में लाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. दअरसल बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदू आबादी निशाने पर है. मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं. इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर से पुलिस हिरासत में हैं.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more